विज्ञापन
Home  dharm  vrat  ravi pradosh vrat 2024 worship lord shiva with this method on ravi pradosh vrat

Ravi Pradosh Vrat 2024: रवि प्रदोष व्रत पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

jeevanjali Published by: कोमल Updated Thu, 02 May 2024 04:57 PM IST
सार

Ravi Pradosh Vrat 2024 हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना जाता है। इस साल वैशाख मास का पहला प्रदोष व्रत 5 मई, रविवार को पड़ेगा। प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है।

रवि प्रदोष व्रत
रवि प्रदोष व्रत- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Ravi Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर माना जाता है। इस साल वैशाख मास का पहला प्रदोष व्रत 5 मई, रविवार को पड़ेगा। प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। शिव भक्तों के लिए यह दिन बहुत महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जो लोग इस दिन शिव परिवार की पूजा करते हैं, उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुभ समय कब है?

त्रयोदशी तिथि प्रारंभ- 5 मई, शाम 5 बजकर 41 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समाप्त - 6 मई, दोपहर 2 बजकर 40 मिनट तक
पूजा का शुभ समय- 5 मई, शाम 6:59 बजे से रात 9:06 बजे तक

रवि प्रदोष व्रत नियम

व्रत करने वालों को तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें।
विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करें।
इस दिन दान का विशेष महत्व है।
व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें।
किसी के लिए भी  गलत विचार मन में न रखें.
व्रत के दौरान केवल फल और पानी का ही सेवन करें।

प्रदोष व्रत पूजा सामग्री

लाल या पीला गुलाल
अखंड
कलावा
चिराग
फल, फूल, सफेद मिठाइयाँ
सफेद चंदन
भांग
नशा
जमानत पत्र
धागा
कपूर
अगरबत्ती
घी
नए कपड़े
पंचमेवा
हवन सामग्री

इस विधि से करें प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा.

व्रत करने वाले व्यक्ति को सूर्यास्त के बाद पवित्र स्नान करना चाहिए।
मंदिर को अच्छी तरह साफ करें.
एक वेदी पर भगवान शिव की मूर्ति स्थापित करें।
भगवान शिव का  पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें।
अभिषेक करने के बाद भगवान शिव को फूल, बेलपत्र चंदन, और धतूरा आदि चीजें चढ़ाएं।
भगवान शिव के सामने दीपक और धूप जलाएं।
 पंचाक्षरी मंत्र और  प्रदोष व्रत कथा का पाठ करें का जाप करें।
भोलेनाथ को फल और मिठाई का भोग लगाएं.
आरती के साथ पूजा का समापन करें।

शिव जी का पूजन मंत्र

श्री महेश्वराय नम:
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।
 

jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति

विज्ञापन
विज्ञापन