विज्ञापन
Home  dharm  festivals  hanuman janmotsav 2024 recite these verses on hanuman janmotsav

Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर इन चौपाइयों का करें पाठ, मिलेगा वीर बजरंगी का आशीर्वाद

jeevanjali Published by: कोमल Updated Wed, 17 Apr 2024 05:32 PM IST
सार

Hanuman Janmotsav 2024: वीर हनुमान अपनी भक्ति, शक्ति और बुद्धि के कारण चारों युगों में पूजनीय बने। हनुमान जी के बारे में तुलसीदास लिखते हैं, 'संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा' 

हनुमान जयंती 2024 तिथि
हनुमान जयंती 2024 तिथि- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Hanuman Janmotsav 2024: वीर हनुमान अपनी भक्ति, शक्ति और बुद्धि के कारण चारों युगों में पूजनीय बने। हनुमान जी के बारे में तुलसीदास लिखते हैं, 'संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा' यानी हनुमान जी हर तरह के कष्ट और ताप को दूर करने की क्षमता रखते हैं।वह हर मुश्किल घड़ी में अपने सच्चे भक्तों की रक्षा करते हैं। श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म उत्तर और दक्षिण भारत में दो तिथियों में माना जाता है। पहली चैत्र मास की तिथि और दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तिथि। अगर आप हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन इन चौपाइयों का पाठ 
विज्ञापन
विज्ञापन

हनुमान जन्मोत्सव 23 या 24 अप्रैल 2024?

पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 05 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी.

23 अप्रैल 2024, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहेगी। ऐसा माना जाता है कि अगर हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के मंगलवार या शनिवार को पड़े तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। क्योंकि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था.
विज्ञापन

हनुमान जन्मोत्सव पूजा शुभ मुहूर्त

हनुमान पूजा का समय (सुबह) - सुबह 09.03 बजे - दोपहर 01.58 बजे
पूजा का समय (रात) - 08.14 बजे - 09.35 बजे


हनुमान चालीसा की 5 चमत्कारी चौपाइयां

भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।।

जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसे भगवान राम की कृपा भी प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ करना बेहद फलदायी साबित होगा। इस चौपाई का जाप करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और कार्यों में सफलता मिलती है।

नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा।।
यदि कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है या आए दिन बीमार पड़ता रहता है तो उसे नियमित रूप से हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ करना चाहिए। कहा जाता है कि यह चौपाई व्यक्ति को सभी रोगों से मुक्त कर निरोगी बनाती है।

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।
हनुमान चालीसा की यह चौपाई भी बहुत चमत्कारी मानी जाती है। धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जी को अष्ट सिद्धियां और नौ निधियां प्रदान करने वाला देवता कहा गया है। हनुमान जी को यह वरदान माता सीता से प्राप्त हुआ था। इस चौपाई का पाठ करने से व्यक्ति को मानसिक शक्ति मिलती है और मन में सकारात्मकता आती है।

भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे।।
हनुमान चालीसा की यह चौपाई अत्यंत फलदायी मानी जाती है। कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को जीवन में कोई भय सता रहा हो तो उसे प्रतिदिन सुबह-शाम हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ अवश्य करना चाहिए। इस चौपाई का जाप करने से सारे भय दूर हो जाते हैं और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।

बिद्यबान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।।
यदि कोई व्यक्ति विद्या, बुद्धि, बल, बुद्धि और धन प्राप्त करना चाहता है तो उसे कड़ी मेहनत के साथ-साथ हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप भी करना चाहिए। इस चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को बुद्धि के साथ-साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है।
विज्ञापन