विज्ञापन
Home  dharm  aarti  kaal bhairav aarti lyrics definitely do kaal bhairav aarti you will get a lot of benefits

Kaal Bhairav Aarti Lyrics: जय भैरव देवा, प्रभु जय भैंरव देवा, जरूर करें काल भैरव की आरती मिलेगा बहुत लाभ

jeevanjali Published by: कोमल Updated Thu, 02 May 2024 06:43 PM IST
सार

Kaal Bhairav Aarti Lyrics: काल भैरव जी की आरती करने से काल भैरव का आशीर्वाद भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है जो भी भक्त काल भैरव की आरती करता है उसके जीवन से सारी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है

कालभैरव जी की आरती
कालभैरव जी की आरती- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Kaal Bhairav Aarti Lyrics: काल भैरव जी की आरती करने से काल भैरव का आशीर्वाद भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है जो भी भक्त काल भैरव की आरती करता है उसके जीवन से सारी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है आपको बता दें कि काल भैरव की कृपा जिस भी व्यक्ति पर पड़ती है उस व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है। कालभैरव  भगवान शिव के उग्र स्वरूप हैं। काल भैरव की उपासना करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है अगर आप भी काल भैरव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो पूजा के दौरान आरती अवश्य करें। इससे इंसान के सभी दुख और संताप दूर हो जाते हैं। काल भैरव जी की आरती करने से भक्तों को बहुत लाभ मिलता है  
विज्ञापन
विज्ञापन


काल भैरव जी की पावन आरती

जय भैरव देवा, प्रभु जय भैंरव देवा।

जय काली और गौरा देवी कृत सेवा।।

तुम्हीं पाप उद्धारक दुख सिंधु तारक।

भक्तों के सुख कारक भीषण वपु धारक।।

वाहन शवन विराजत कर त्रिशूल धारी।

महिमा अमिट तुम्हारी जय जय भयकारी।।

तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होंवे।

चौमुख दीपक दर्शन दुख सगरे खोंवे।।

तेल चटकि दधि मिश्रित भाषावलि तेरी।

कृपा करिए भैरव करिए नहीं देरी।।

पांव घुंघरू बाजत अरु डमरू डमकावत।।

बटुकनाथ बन बालक जन मन हर्षावत।।

बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावें।

कहें धरणीधर नर मनवांछित फल पावें।।
विज्ञापन
विज्ञापन