विज्ञापन
Home  astrology  transit of sun transit of sun in taurus on 14th may know what will be its effect on 12 zodiac signs

Surya Gochar: सूर्य का 14 मई को वृषभ राशि में गोचर ! जानें 12 राशियों पर क्या होगा इसका प्रभाव?

jeevanjali Published by: कोमल Updated Tue, 30 Apr 2024 04:33 PM IST
सार

Surya Gochar: वैदिक ज्योतिष के 9 ग्रहों में सूर्य को ग्रहों को राजा कहा गया है। सूर्य इस जगत की आत्मा है और मनुष्य की कुंडली में आत्मकारक ग्रह का काम करते है। सूर्य व्यक्ति के जीवन में उच्च पद, उसके आत्मविश्वास और पिता को दर्शाता है।

सूर्य का गोचर
सूर्य का गोचर- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Surya Gochar:  वैदिक ज्योतिष के 9 ग्रहों में सूर्य को ग्रहों को राजा कहा गया है। सूर्य इस जगत की आत्मा है और मनुष्य की कुंडली में आत्मकारक ग्रह का काम करते है। सूर्य व्यक्ति के जीवन में उच्च पद, उसके आत्मविश्वास और पिता को दर्शाता है। ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई को शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करने जा रहे हैं और 14 जून तक वो इसी राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। आइये जानते है कि आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा?
विज्ञापन
विज्ञापन

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके द्वितीय भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की वाणी, कुटुंब और संचित धन का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके अष्टम भाव पर होगी। सूर्य का यह गोचर मेष राशि के जातकों के पारिवारिक सुख में वृद्धि करने वाला होगा। आपकी संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा। इसके अलावा आपकी सरकारी नौकरी भी लग सकती है। ससुराल पक्ष से भी आर्थिक लाभ आपको प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा आप अपनी वाणी के प्रभाव से लोगों को प्रभावित करेंगे। समाज में सम्मान बढ़ेगा। 
 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके प्रथम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के सौभाग्य, स्वास्थ्य और मान सम्मान का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर जा रही है। वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। सूर्य चूंकि केंद्र भाव के स्वामी है और उनका गोचर केंद्र में ही हो रहा है ऐसे में यह राजयोग वाली स्थिति है। आपको आपके समाज में न सिर्फ अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा बल्कि आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं या राजनीति से जुड़े हैं तो आपके लिए यह स्वर्णिम काल कहा जा सकता है। आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी सूर्य का यह गोचर किसी वरदान से काम नहीं है। 
विज्ञापन

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य तृतीय भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के एकांत और विदेश यात्राओं का ज्ञान किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके छठे भाव पर होगी। मिथुन राशि के जातकों को सूर्य के इस गोचर के दौरान थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आपको अपने काम के सिलसिले में कुछ लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। भाई बहनों के साथ संबंधों में इस गोचर के दौरान कुछ कड़वाहट आ सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। पिता के साथ मतभेद उभर सकते हैं।  

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वितीय भाव के स्वामी होते हैं और अब उनका गोचर आपके एकादश भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की इच्छा पूर्ति का ज्ञान किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके पंचम स्थान पर होगी। कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर लक्ष्मी योग का निर्माण करने वाला होगा। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको आर्थिक मामलों में काफी अच्छी सफलताएं मिलती हुई नजर आ रही है। आपके काफी समय से अटके हुए काम इस गोचर में पूरे हो जाएंगे। अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं या अपनी कंपनी में निवेश की वृद्धि करना चाहते हैं तो यह समय बहुत अच्छा है। शेयर मार्केट से भी कर्क राशि के जातकों को सूर्य के इस गोचर से अच्छा फायदा प्राप्त होगा।  

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य प्रथम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके दशम भाव यानी कि कर्म स्थान में होगा। इस भाव से व्यक्ति के कार्य स्थल, प्रसिद्धि और राजनीति का विचार भी किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर होगी। सिंह राशि के ऐसे जातक जो राजनीति में है या सरकार के साथ मिलकर काम करते हैं उनके लिए सूर्य का यह गोचर बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है। कार्यस्थल पर आप एक टीम लीडर बनकर काम करेंगे। आपके सीनियर आपसे खुश रहेंगे। सिंह राशि के जातकों को सूर्य के गोचर के दौरान प्रमोशन भी दिया जा सकता है। 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके नवम स्थान में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के धर्म, धार्मिक यात्राएं, और गुरुओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके तृतीय भाव पर होगी। कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर उनके भाग्य की वृद्धि करने वाला होगा। इस गोचर के दौरान आपकी कुछ लंबी धार्मिक यात्राएं हो सकती है जहां आपकी मुलाकात कुछ प्रसिद्ध लोगों से भी हो सकती है। सरकार से जुड़कर जो लोग काम कर रहे हैं उनके लिए प्रसिद्धि के अवसर प्राप्त होने वाले हैं। सूर्य के इस गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपकी पैतृक संपत्ति में भी वृद्धि होने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य लाभ स्थान के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके अष्टम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के जीवन में अचानक से घटने वाली घटनाओं का विचार किया जाता है। चोट और दुर्घटना का विचार भी इसी भाव से किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर होगी। तुला राशि के जातकों को सूर्य के इस गोचर के दौरान सावधानी से ड्राइव करने की आवश्यकता है अन्यथा आपको चोट भी लग सकती है। आप अपने व्यापार में जिस मुनाफे की इच्छा रखते हैं फिलहाल वह आपको प्राप्त नहीं होगा। तुला राशि के जातकों को सूर्य के गोचर के दौरान अपने छुपे हुए शत्रुओं से भी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास भी किया जा सकता है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी को मधुरता से प्रयोग में लाना चाहिए। कड़वे वचनों का प्रयोग भविष्य में दिक्कत पैदा कर सकता है।  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की जीवनसाथी और साझेदारी का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके प्रथम स्थान पर होगी। सूर्य का यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन के लिए ठीक नहीं है। इस समय आपका आपकी पत्नी के साथ कुछ तनाव हो सकता है। हालांकि आप अगर अपने किसी मित्र के साथ साझेदारी में कोई काम शुरू करना चाहते थे तो आपका यह काम शुरू हो सकता है। वृश्चिक राशि के जातकों को सूर्य के इस गोचर के दौरान काम के सिलसिले में कुछ लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। आपका स्वास्थ्य इस गोचर के दौरान थोड़ा कमजोर रह सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।  

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य भाग्य स्थान के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके छठे भाव से होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के रोग ऋण और शत्रु का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके द्वादश भाव पर होगी। सूर्य देव का गोचर छठे भाव में बहुत अच्छा कहा जाता है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपके जो विरोधी है वह परास्त हो जाएंगे। आपके शत्रु नष्ट हो जाएंगे और आपको एक अच्छे स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त होगा। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको एक नई नौकरी भी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा अगर आप विदेश जाना चाहते हैं या विदेशी संबंधों से फायदा उठाना चाहते हैं तो भी सूर्य का यह गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है।  

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की शिक्षा, बुद्धि, संतान और प्रेम का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके लाभ स्थान पर होगी। मकर राशि के जातकों को सूर्य का यह गोचर शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा फल देने वाला रहेगा। ऐसे विद्यार्थी जो रिसर्च कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें सूर्य का गोचर सफलता प्रदान करने का कार्य करेगा। इस समय आपको गुप्त धन की प्राप्ति भी हो सकती है। ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग होने की सभी संभावनाएं बनी हुई है। जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनके व्यापार में विस्तार की संभावनाएं सूर्य के इस गोचर में बन सकती है। आपके मित्र और भाइयों का भी सहयोग आपको सूर्य के इस गोचर के दौरान प्राप्त होगा।

कुंभ राशि

कुम्भ राशि के जातकों के लिए सूर्य सप्तम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की मानसिक शक्ति, भौतिक सुख सुविधा और मां का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके दशम भाव पर होगी। कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर पारिवारिक सुख लेकर के आने वाला है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपकी मां की सेहत भी अच्छी रहेगी। इसके अलावा आप अपने परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय बिताने में कामयाब होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने बच्चे और परिवार के लोगों के साथ कहीं बाहर पिकनिक मनाने के लिए चले जाए। अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी सूर्य का यह गोचर बहुत ही अच्छा रहने वाला है। 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य छठे भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के साहस पराक्रम और यात्राओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर होगी। छठे भाव के स्वामी का तीसरे भाव में गोचर होने से आप में क्रोध और अहंकार की वृद्धि हो सकती है। ऐसा हो सकता है कि आप अपने अधीन कार्य कर रहे कर्मचारियों से कुछ अनुचित वचनों का प्रयोग करें। इस समय आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं रहेंगे। आपके व्यापार में भी आपको कठिनाइयां महसूस होगी। आपके परिवार के लोगों के साथ आपके मतभेद उभर सकते हैं। आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में देरी हो सकती है जिससे आपको कुछ मानसिक कष्ट की अनुभूति भी होगी। इस समय अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल आपको रखना चाहिए।
विज्ञापन